निजी वाहन से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, इस तरीके से आ सकते हैं उत्तराखंड

May 9, 2020 | samvaad365

बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार ने खुशखबरी दी है. उत्तराखंड से बाहर नौकरी या जरूरी काम के लिए जाने और लॉकडाउन में फंसे लोगों को एक राहत भरी खबर सामने आयी है. अगर आपके पास निजी वाहन है तो आप अपने वाहन से राज्य में वापसी कर सकते हैं. लॉकडाउन के कारण सैकडों लोग नौकरी और अन्य कारणों की वजह से बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं और राज्य सरकार से राज्य वापसी की गुहार लगा रहे हैं। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार लगातार लोगों के घर लाने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसे में सरकार का यह फैसला उन लोगों के लिए राहत की खबर है.जो लोग उत्तराखंड के निवासी हैं और नौकरी के लिए बाहर जा रखे हैं. निजी वाहनों की सुविधा वाले नौकरीपेशा लोग अब बिना किसी समस्या के राज्य वापसी कर सकते हैं.इसके लिए उनको ऑनलॉइन आवेदन करना होगा.

अगर आप भी निजी वाहन से उत्तराखंड से आना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर ऑनलॉइन आवेदन करें

http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass

ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपको कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे जिसके परीक्षण के बाद उनको पास जारी किया जाएगा। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकांश नौकरीपेशा लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा दी गई है। उत्तराखंड के वो लोग अब राज्य वापसी कर सकते हैं जिनके पास अपने निजी वाहन की व्यवस्था है। केवल वही लोग पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी उपरोक्त शर्तों पर खरे उतरते हैं और राज्य वापसी के इच्छुक हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=nBumJ9i0ObE

49542

You may also like