अलविदा 2019ः जब देश ने देखा पुलवामा हमला… दुनिया ने देखी एयरस्ट्राइक

December 18, 2019 | samvaad365

साल 2019 अब अलविदा कहने वाला है. साल 2019 भारत के लिए काफी यादें छोड़कर जा रहा है इस साल राम मंदिर से लेकर पुलवामा हमला और भारत का आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला भी हुआ. ऐसी कई तारीखें रही जो इस साल यादगार बन गई इन्हीं तारीखों में कुछ ऐसी भी तारीखें हैं जो कि देश को और देशवासियों को एक जख्म भी दे गई. ऐसी ही एक तारीख है 14 फरवरी 2019 की.

शहादत को सलाम

इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले ने देश को झकझोरकर भी रखा और आक्रोश में भी ला डाला. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए- मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में उत्तराखंड के भी लाल शहीद हुए. हमले के बाद आतंक के खिलाफ भारत के कड़े रूख को दुनिया ने तब देखा जब ठीक 12 दिन के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए और उन्हें तबाक कर डाला.

दुनिया ने देखा वायु वीरों का पराक्रम

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह सभी को याद होगी. जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक की. ये वह समय था जब काफी दिन तक दोनों देशों के बीच तनातनी देखने को मिली. पकिस्तान ने बौखलाहट में अगले दिन 27 फरवरी को घुसपैठ की कोशिश की. इस दौरान भारतीय वायु सेना के जाबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया था. और वो पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए जिसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन उस दौरान  पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव काफी ज्यादा बन गया था. और पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को 1 मार्च को लौटा दिया.

( संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-मथुरा: CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन… मथुरा में पुलिस अलर्ट पर

44548

You may also like