रूद्रप्रयाग में नहीं थम रहा गुलदार का आतंक… पपड़ासु गांव में महिला को बनाया निवाला

December 7, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग जिले में आदमखोर गुलदार का हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है. कल पपड़ासु गांव की कौशल्या देवी घास लेने जंगल गई थी लेकिन वापस नहीं लौट पाई. ग्रामीणों ने जंगल में देर शाम तक खोजबीन भी की लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं लग पाया. आज सुबह महिला का क्षतविक्षत शव जंगल से मिला. घटना से परिजन शोक की लहर में डूब गए हैं जबकि इलाके में दहशत का महौल है. आतंक का पर्याय बने गुलदार ने अब तक तीन लोगों को अपना निवाला बना दिया है. भरदार के सतनीबांसी और अब पपडासू में दो महिलाओं समेत तीन लोग आदमखोर का शिकार हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि यह नरभक्षी गुलदार जंगल में अपना शिकार कर रहा है. अब ऐसे में वन विभाग और प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.

यह खबर भी पढ़ें-उत्तर प्रदेशः अब कौशांबी की गैंगरेप पीड़िता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

यह खबर भी पढ़ें-अचानक से स्कूली छात्राओं की संख्या हो गई कम… छेड़खानी के डर से नहीं भेजा गया स्कूल

संवाद365/कुलदीप राणा

44243

You may also like