कॉर्बेट पार्क के जिप्सी चालकों ने की मजदूरी दर 500 रुपये किये जाने की मांग

October 14, 2022 | samvaad365

कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों को पार्क में भ्रमण पर ले जाने वाले जिप्सी चालकों ने मजदूरी दर 500रुपये करने को लेकर आज कॉर्बेट पार्क के निदेशक से की वार्ता.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अलग अलग जोनों में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाने वाले जिप्सी चालकों ने आज पार्क निदेशक को एक ज्ञापन दिया,जिसमे जिप्सी चालकों ने अपना मजदूरी भत्ता 500रुपये किये जाने की मांग की। जिप्सी चालक सचिन पुच्ची ने कहां कि हम समस्त जिप्सी चालकों की मांग है कि जो हमारा वेतन दर है वो बहुत कम है,जो मात्रा 300रुपये है,उन्होंने कहाँ कि इसको 500 रूपये किये जाने को लेकर आज हमने पार्क के निदेशक से मुलाकात की है,उन्होंने कहाँ कि हमें उम्मीद है कि हमारी मांगो को जल्द ही सुना जाएगा.

वहीं कॉर्बेट पार्क के निदेशक धिरज पांडे ने कहाँ कि आज जिप्सी चालकों के एक प्रतिमंडल ने ज्ञापन दिया है,जिसमे उन्होंने जिप्सी संचालन को लेकर अपनी कुछ मांगे रखी,जिसका हमारे द्वारा परीक्षण किया जा रहा है उसके बाद इसमें निर्णय लिया जाएगा.

आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अभी लगभग 300 से ज्यादा जिप्सी चालक है,जो पर्यटकों को अलग-अलग जोनों में भ्रमण पर लेकर जाते हैं.

(संवाद 365, मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-   सितारगंज में गेंहू का टोटा, गोदाम में सरकारी बोरों के साथ गेहूं बरामद

82090

You may also like