हल्द्वानी: डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीएम ने अस्पतालों को साफ-सफाई बरतने के दिए आदेश

July 14, 2022 | samvaad365

बरसात के मौसम में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है, जिलाधिकारी नैनीताल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा है की समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों मे साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही डेंगू प्रभावित कोई भी संक्रमित मरीज पाया जाता है तो उस क्षेत्र की प्राथमिकता के आधार पर एक्टिव सर्विलांस के साथ ही मरीज का उपचार किया जाय ..

जिलाधिकारी के मुताबिक चिकित्सालयों मे डेंगू एवं वायरल के उपचार सम्बन्धी पर्याप्त औषधियाँ, मलेरिया अधिकारी विशेषज्ञ डाक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन संवदेनशील स्थानों, चिकित्सालयों का निरीक्षण करवाते हुए मानीटरिंग सुनिश्चित किया जायेगा, जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर गन्दगी वाले स्थानों की सफाई करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही कीटनाशक औषधियों का छिड़काव फोगिंग मशीन आदि के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेें। जिले के हर शहर गली, मौहल्ला, कॉलोनियों में घरों का कूड़ा एकत्र करने वाले स्थानों की सफाई नियमित रूप से हो तथा आन्तरिक मार्गों को गडडा मुक्त किया जाए ताकि डेंगू का लार्वा पनप ना सके… इसके अलावा संक्रांमक बीमारियों को देखते हुए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा…

संवाद 365, जफर अंसारी

यह भी पढ़ें- प्रदीप टम्टा ने नए विधानसभा भवन का किया विरोध, कहा कांग्रेस करेगी सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन

78432

You may also like