हल्द्वानी: सरकार नहीं सुन रही तो दुकाने खोलने को लेकर गोलू देवता के दर पर पहुंचे व्यापारी

June 8, 2021 | samvaad365

नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं जिसके बाद से ही व्यापारी बाजार खोलने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारी कभी बाजार में भीख मांगकर तो कभी अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हैं, वहीं अब सरकार से नाराज और परेशान व्यापारियों ने हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित गोलू देवता मंदिर में अर्जी लगाई है.

व्यापारियों का कहना है की वो नेता प्रतिपक्ष से लेकर अलग-अलग कैबिनेट मंत्रियों से, लेकिन आम जनता के लिए बाजार खुलने पर अभी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है. जिसके चलते उन्होंने गोलू देवता के दरबार में गुहार लगाई है. व्यापरियों ने कहा की न्याय प्रिय देवता है और वह कभी अन्याय नहीं होने देते, लिहाजा सरकार तो सुन नहीं रही है हर जगह से उन्हें बाजार खोलने के मामले में निराशा ही हाथ लगी है, लिहाजा अब गोलू देवता ही उनके साथ न्याय करेंगे.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़े– पिथौरागढ़: आजादी के बाद से नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने स्कूटी कंधे में लादकर दताया विरोध

62336

You may also like