हल्द्वानी वाले जान ले ये नियम वरना दीपावली में हो सकती है परेशानी

October 31, 2021 | samvaad365

दीपावली का त्योहार नजदीक है । ऐसे में पूरा शहर जगमग होने लगा है । बाजार सज चुका है । लोग खदीदारी के लिए बाजारों में निकल रहे हैं यानि दीपावली की रौनक साफ देखने को मिल रही है । ऐसें में पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है और तैयारियों में जुट गया है । नैनीताल में पुलिस ने दीपवली को देख नए नियम निकाले हैं । जिसके तहत सड़को पर लगने वाले जाम से निजात मिल पाएगा । जिसके लिए पुलिस ने पूरा ट्रैफिक डायवर्जन एवं पार्किंग प्लान बना लिया है । एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि दिवाली तक बड़े वाहनों को शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। उन्हें पीछे के रास्ते से अपने गंतव्य को जाना होगा। इसी के साथ भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी के बाजार में छोटे वाहन भी नहीं आ सकेंगे। फेस्टिवल सीजन में सबसे बड़ी दिक्कत पार्किंग की होती है। पार्किंग की परेशानी को देखते हुए कुछ जगहों पर अस्थायी पार्किंग भी बनाई गई है। मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम को भी पार्किंग स्थल बनाया है।एसएसपी के मुताबिक दिवाली तक शहर में बड़े वाहन नहीं जाएंगे।

 

इसी कड़ी में बड़े वाहनों को अपने गंतव्य तक आने-जाने के लिए लालडांठ से कोलटैक्स वाला रूट इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ एसएसपी नैनीताल ने बताया कि नैनीताल तिराहे से लेकर मंगलपड़ाव तक के क्षेत्र में कोई भी छोटा वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। बाजार आने वाले लोगों के वाहनों को भी अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने होंगे। छोटे वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई हैं । बरेली रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था लक्ष्मी शिशु मंदिर मंगलपड़ाव में की गई है। रामपुर रोड व देवलचौड़ से आने वाले लोग अपने वाहनों को सरगम सिनेमा ग्राउंड में खड़ा करेंगेबाजार के समस्त व्यवसायी अपने वाहनों को सिंधी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैंड या फिर सरस मार्केट पार्किंग में पार्क करेंगे। रेलवे बाजार से मुख्य बाजार से आने वाले लोग रेलवे स्टेशन में वाहन खड़े करेंगे।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

 

68521

You may also like