हरिद्वार: 11 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में जनआक्रोश, हरीश रावत परिवार से मिलने पहुंचे

December 24, 2020 | samvaad365

हरिद्वार में मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज कई संगठनों ने बुधवार को शहर के बीचों बीच चंद्राचार्य चौक और ऋषिकुल पर जाम लगाकर धरना दिया, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया,  लेकिन तब तक पूरा शहर जाम की भेंट चढ़ चुका था. लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्या का आरोपी रविवार को पुलिस के सामने से फरार हुआ है। लेकिन अभी तक आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पीड़ित परिवार से मिलने हरीश रावत ने भी लोगो को आश्वासन दिया की उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है इसके साथ ही उच्च अधिकारियो से भी संज्ञान लिया गया है, अगर मामले में कोई सुनवाई नहीं होती तो विधानसभा में मुद्दे को उठाया जायगा.

वहीं हरिद्वार में ही किन्नर समाज ने भी ऋषिकुल चौराहे पर पहुंचकर पीड़िता के लिए मोमबत्ती जलाइ, किन्नरों की अध्यक्ष मोनिका ने कहा कि जिस तरह से बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है अपने आप में शर्मसार करने वाली घटना है.

वहीं देहरादून के गांधी पार्क में आम आदमी पार्टी ने भी कैंडल मार्च निकाला। आप कार्यकर्ताओं ने लॉ एंड ऑडर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मासूम के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.

लगातार हरिद्वार मामले में विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च जारी है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी इसका पता नहीं.

(संवाद365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-टिहरी: थाना देवप्रयाग पुलिस ने गरीबों को गर्म कपड़े और कम्बल किए वितरित

56888

You may also like