पिथौरागढ़: नहीं थम रहे गुलदारों के हमले, बेरीनाग, देवलथल और डीडीहाट में गुलदार की दहशत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा

December 24, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़ में आदमखोर गुलदारों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है हालात ये है कि बरसात के बाद जिले में अब तक 7 लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला है. साथ ही एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं.

जिला मुख्यालय से सटे इलाकों के साथ ही बेरीनाग, देवलथल और डीडीहाट में गुलदार की दहशत से लोग ख़ौफ़जदा हैं. वन विभाग ने प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगा दिये है.

अक्सर सर्दियों के सीजन में गुलदार के हमले नहीं के बराबर होते थे. लेकिन इस बार भारी ठंड के बीच गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

(संवाद365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: 11 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में जनआक्रोश, हरीश रावत परिवार से मिलने पहुंचे

56891

You may also like