हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेदिक विभाग की ओर से कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दी गई आयुष रक्षा किट

August 28, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक विभाग की ओर से इन दिनों कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट वितरित की जा रही है, विभाग की ओर से अब तक कई हजार रक्षा किट बांटी गई है, जिला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के  डॉ.ओ. पी. सिंह ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में शुरू से ही लगातार टोटल स्टाफ कोरोना संक्रमित लोगो को देख रहा है और लोगो को भी आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया है इसमें सभी आयुर्वेदिक ओसधियो का मिश्रण से जिससे इम्युनिटी बढ़ती है और रोग प्रतिरोगिगता छमता बढ़ती है इसी कारण हम डेंगू पर भी काबू पाने में कामयाब हुए हैं डॉ नरेश चौधरी ने बताया की  आयुष रक्षा किट शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। किट में अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी के अलावा आयुष रक्षा क्वाथ में गिलोय, वासा, तुलसी, मधुयष्ठी, मारिच, पिप्पली, सौठ औषधि का मिश्रण हैं। इसके सेवन से स्वंय स्वस्थ रहकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ सकें।

यह खबर भी पढ़ें-NEET और  JEE की परीक्षाओं पर बोले निशंक, कहा परीक्षाओं के मामले पर अनावश्यक राजनीति न हो

संवाद365/नरेश तोमर 

53641

You may also like