हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पेंट माई सिटी का शुभारंभ किया

January 1, 2021 | samvaad365

कुंभ नगरी हरिद्वार में  इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन  होने जा रहा है जिसको लेकर के  विभिन्न तरह के कार्य हरिद्वार में चल रहे हैं. जिसमें हरिद्वार को  सुंदर बनाने के लिए दीवारों पर  सांस्कृतिक आकृतियां बनाई जा रही है.

दीवारों में प्राचीन सभ्यता की कलाकृतियां, भारतीय संस्कृति की झलक  सड़कों  से लेकर  पूलों ओर घाटों पर देखने को मिलेगी. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने संत के चित्र पर संत के मस्तक पर तिलक लगाकर पेंट माई सिटी का शुभ आरंभ किया.

कैबिनेट मदन कौशिक ने बताया की आने वाले कुंभ को लेकर सरकार यात्रियों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और जो इसको पर हरिद्वार में यात्री आएंगे उनको धर्मनगरी हरिद्वार में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

(संवाद365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सिल्थाम से गांधी चौक बाजार और नया बाजार को माइक्रोकंटेंमेंट जोन घोषित, गंगोलीहाट बाजार भी बंद

57163

You may also like