हरिद्वार: चाइनीज मांझे से पक्षियों को खतरा… रोक के बावजूद भी धड़ल्ले से बिक रहा है मांझा

January 21, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: बसंत पंचमी का त्यौहार नजदीक है और हरिद्वार में जमकर पतंगबाजी की जा रही है मगर इस पतंगबाजी की वजह से पक्षियों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है, क्योंकि जिस मांझे से पतंगबाजी की जा रही है वह चाइनीस मांझा है और यह प्लास्टिक से बना होता है और काफी हानिकारक माना जाता है, हरिद्वार में चाइनीस मांजे को बेचने पर प्रतिबंध है मगर उसके बावजूद भी धड़ल्ले से हरिद्वार के बाजारों में चाइनीस मांझा बेचा जा रहा है और इस वजह से आसमान में पक्षियों के लिए भी यह काफी खतरनाक साबित हो रहा है.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून:छात्रवृत्ति घोटालेबाजों को क्यों बचा रही सरकार?: धस्माना

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नरेश तोमर 

45842

You may also like