हरिद्वारः ठेकेदारों ने खोला लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा

November 2, 2019 | samvaad365

हरिद्वार लोक निर्माण विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों ने विभाग के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान होकर ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदार धरने पर बैठ गए. इन्होंने अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि विभाग उनके द्वारा किये गए कार्यो के भुगतान में पारदर्शिता नहीं बरत रहा है. किसी को कम तो किसी को ज्यादा भुगतान किया जा रहा है. नए कार्यो के लिए पुराने ठेकेदारों को दरकिनार करके चहेतो ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है. साथ ही ठेकदारो ने खनन नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि खनन बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

(संवाद 365/ नरेश तोमर )

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस के सामने प्रत्याशी ढूंढने का संकट गहराया

 

43070

You may also like