हरिद्वार: सरकारी दफ्तर के चक्कर काटकर परेशान महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी

January 21, 2021 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में पुलिस और प्रशासन के लिए उस समय बड़ा सरदर्द बन गया जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर जा चढ़ी पानी की टंकी पर चढ़ी यह महिला टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की चेतावनी दे रही थी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई स्थानीय लोगों ने महिला के टंकी पर चढ़ने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर महिला को बच्चों सहित पानी की टंकी से सकुशल नीचे उतारा गया. वही यह ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा पुलिस और प्रशासन को महिला को सकुशल नीचे लाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

पांडे वाला धीरवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला बुधवार सुबह अपने बच्चों के साथ पानी की टंकी पर जा चढ़ी. महिला की पहचान कामिनी रानी पत्नी विक्रांत चौहान के रूप में हुई महिला तहसील के अधिकारियों से और पटवारी से अपनी जमीन के विवाद को लेकर परेशान चल रही थी. कहीं कोई सुनवाई ना होने की वजह से महिला ने अपनी मांगे मनवाने के लिए और अधिकारियों से  सही कार्रवाई किए जाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की गनीमत रही की महिला को सकुशल समय रहते नीचे उतार लिया गया.

अपनी दो बच्चियों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला इस दौरान तहसील के अधिकारी और पटवारी पर गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आई. महिला कामिनी रानी का कहना है कि विभाग द्वारा असे परेशान किया जा रहा है. विभाग के बार-बार चक्कर काटने के बाद भी उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिला ने कहा की तहसील में मेरी संपत्ति का रिकॉर्ड होने के बावजूद मेरी संपत्ति अधिकारियों द्वारा मुझे नहीं दिलवाई जा रही है.

वहीं स्थानीय निवासी भी इस मामले में तहसील के पटवारी तेलू राम और तहसील के अधिकारियों की भूमिका पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. स्थानीय लोगो ने मौके पर तहसील विभाग और पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कामिनी रानी की पैतृक संपत्ति है और इनकी पैतृक संपत्ति में तेलू राम पटवारी द्वारा गड़बड़ की गई है. महिला द्वारा तहसीलदार और एसडीएम और कई अधिकारी पुलिस के कई बार चक्कर काटने के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. तेलु राम पटवारी द्वारा महिला पर प्रेशर बनाया जा रहा है कहीं सुनवाई ना होने के कारण आज महिला द्वारा यह कदम उठाया गया है.

वही घंटो चले हइप्रोफिल ड्रामे के मामले में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल का कहना है कि महिला जो टंकी पर चढ़ी है उनकी जमीन संबंधित विवाद है. महिला के  ससुर द्वारा कुछ जमीन बेची भी गई है यह 30 साल पुराना मामला है और जांच का विषय है. नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में इस मामले के निस्तारण के लिए एक टीम बनाई गई है. महिला के सभी कागजों का अध्यन किया जा रहा है जांच पूरी होने पर मामले में नियमानुसार करवाई की जाएगी.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंहनगर में मरीज के उपचार में हुई लापरवाही पर डॉक्टर को दी कठोर चेतावनी

57790

You may also like