हरिद्वार: भूमिगत विद्युतीकरण से जोड़ने की केंद्र सरकार की विद्युत परियोजना का हुआ लोकार्पण

March 31, 2021 | samvaad365

प्रधानमंत्री के चुनाव क्षेत्र वाराणसी उत्तर प्रदेश के बाद कुंभनगरी हरिद्वार को भी भूमिगत विद्युतीकरण से जोड़ने की केंद्र सरकार की विद्युत परियोजना का आज लोकार्पण हरिद्वार में हो गया.

भूमिगत विद्युत परियोजना का 33 केवी विद्युत उप संस्थान भूपतवाला से पहला हाईटेंशन (एचटी)  सर्वानंद घाट पर परीक्षण सफल रहा है. बुधवार को ऊर्जा सचिव और कार्यदायी कंपनी विंघ्या टेलीलिंक्स लि.के अधिकारियों सहित यूपीसीएल के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ,प्रदेश अध्य्क्ष बीजेपी मदन कौशिक ,आर के सिंह ऊर्जा राज्य मंत्री सहित ऊर्जा सचिव राधिका झा वर्चुअल जुड़े रहे. साथ ही हरिद्वार को कुम्भ स्नान की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले सौग़ात दी.

ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया की शहर के लगभग 15 क्षेत्रों में स्थापित भूमिगत विद्युतीकरण की लो वोल्टेज (एलटी) की भूमिगत सर्विस लाइन से पैनलों में सफलता के साथ बिजली दौड़ा दी है। भूमिगत एलटी लाइन से ही ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं  जन सहयोग से काम को तेजी से पूरा कर लिया गया है और इस आधुनिक तकनीक से तीर्थ नगरी हरिद्वार को सुंदर बनाने का सपना साकार हो सका छेत्रिय विधायक मदन कौशिक ने भी बताया की अब आंधी तूफान जैसे वक्त में भी बिजली गुम नहीं होगी तारो के जंजाल से मुक्ति मिल चुकी है बनारस के बाद हरिद्वार अब भूमिगत लाइन की सौगात के बाद रुके हुए कार्य जल्द पुरे किये जायँगे इसके लिए जल्द एक पस्ताव भेजा जायगा वहीं वर्चुअल ही प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने इसे मील का पत्थर करार दिया कहा की 24 घंटे सातो दिन बिजली मिलेगी साथ और और कई अन्य फायदे भी भूमिगत विद्युत् के बारे में बताये गए.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-  पौड़ी दौरे पर त्रिवेंद्र, सीएम तीरथ के बयानों पर पूछे गए सवालों पर साधी चुप्पी

59726

You may also like