फेम इंडिया मैगजीन- एशिया पोस्ट के सर्वे में देश के 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में उत्तराखंड के 3 पुलिस कप्तान शामिल

March 31, 2021 | samvaad365

फेम इंडिया मैगजीन- एशिया पोस्ट सर्वे में 2021 के लिए देश के 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों का चयन किया गया है.

उत्तराखंड के लिए गौरव की बात यह है कि इस छोटे राज्य से इस सूची में प्रदेश के तीन पुलिस कप्तानों टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट, हरिद्वार के एसएसपी कृष्णा राज सेंथिल अबुदई व नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने सर्वे के 12 मापदंडों के आधार पर खरा उतरते हुए 50 कप्तानों के टॉप सूची में जगह बनाई है.

“50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान 2021” के नाम से की गई 12 मापदंडों के आधार पर पुलिस कप्तानों का आकलन किया गया है. इन मापदंडों में क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच,जवाब देह कार्यशैली,अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता,सजगता व व्यवहार कुशलता आदि शामिल हैं.

तृप्ति भट्ट ने सूची में नाम आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की देश के 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तानों में उनका नाम शामिल होने से अब उनका नैतिक दायित्व और भी बढ़ गया है।अपने तमाम कार्यों सहित हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तत्पर हैं.

तृप्ति भट्ट 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वे मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा की निवासी हैं,
उनकी सबसे पहली तैनाती देहरादून के विकास नगर थाने में हुई थी, खनन माफियाओं के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा, खनन माफियाओं में आज भी उनके नाम से दहशत है,
वे चमोली जनपद में एसएसपी रही, उन्होंने एसडीआरएफ में मुख्य सेनानायक के रूप में कार्य किया,
टिहरी जनपद की एसएसपी नियुक्त होते ही उन्होंने नरेंद्र नगर थाने में महिला हेल्पलाइन व बालमित्र पुलिस थाना की स्थापना कर अपनी उच्च स्तरीय कार्य शैली का परिचय दिया है.

वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान की गई उनकी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए वर्ष 2020 में स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया.

(संवाद 365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-  हरिद्वार: भूमिगत विद्युतीकरण से जोड़ने की केंद्र सरकार की विद्युत परियोजना का हुआ लोकार्पण

59729

You may also like