कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुआ हरिद्वार कुंभ कई मायनों में हमेशा याद रखा जाएगा: आईजी संजय गुंज्याल

May 1, 2021 | samvaad365

हरिद्वार: आईजी संजय गुंज्याल ने हरिद्वार के लोगो का कुम्भ को लेकर किया धन्यवाद उन्होंने कहा की पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुआ हरिद्वार कुंभ कई मायनों में हमेशा याद रखा जाएगा। इतिहास में पहली बार मेला पुलिस ने एक महीने का कुंभ संपन्न कराया.

दिलचस्प बात यह है कि कुंभ मेला पुलिस के 23 थानों में महज नौ एफआइआर हुई। मेला अवधि में भगदड़, हिंसा जैसी कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। सबसे खास बात यह है कि मेला पुलिस ने महज 12 करोड़ रुपये के किफायती बजट में सभी व्यवस्था कर 150 करोड़ सरकार को वापस लौटाए हैं,हरिद्वार और प्रयागराज में कुंभ व अर्द्धकुंभ जनवरी से शुरू होकर अप्रैल तक संपन्न होते हैं। इसलिए मेला पुलिस एक जनवरी से मोर्चा संभालती आई है। लेकिन, इस बार कोविड-19 के चलते सरकार ने मेला अवधि घटाकर एक माह तय की थी। जिसका नोटिफिकेशन मार्च के आखिर में जारी हुआ। हालांकि, अखाड़ों के लिहाज से कुंभ का शुभारंभ जनवरी में हो गया था। लेकिन, मेला पुलिस के लिए कठिनाई यह थी कि नोटिफिकेशन से पहले जनवरी, फरवरी और मार्च के स्नान कैसे संपन्न कराए। ऐसे में कुंभ के पहले हिस्से की कमान जिला पुलिस व प्रशासन ने मिलकर संभाली साथ ही हरिद्वार की जनता संतगण ,व्यापारी ,उद्यमी सहित कई सामाजिक संगठनों का भी दिल से धन्यवाद अगर इन लोगो का आशीर्वाद नहीं मिला होता तो कुम्भ आयोजन में बड़ी खामी रह सकती थी.

(संवाद365 , नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं

61052

You may also like