हरिद्वार: घरेलू उत्पादों के लिए कहीं दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं,बंगाली अस्पताल के पास खुला नया ई-स्टोर, 5 से 30 % का मिलेगा डिस्काउंट

June 30, 2021 | samvaad365

हरिद्वार: कनखल और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ट्रस्ट (बंगाली अस्पताल) के पास एक नया ई-स्टोर खुल गया है। वैष्णवी अपार्टमेंट में खोले गए ई-स्टोर इंडिया में दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं और सभी ब्रांडों के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि इस ई-स्टोर में ग्राहकों को 5 से 30 परसेंट तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत रघुमुनि की मौजूदगी ने ई-स्टोर का शुभारंभ किया गया।आगे पढ़ें……..

इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ ई-स्टोर का उद्घाटन किया गया और मदन कौशिक ने भी ई-स्टोर के ऑनर और भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार को शुभकामनाएं दी।समाजसेवी और भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह के स्टोर की काफी जरूरत महसूस हो रही थी। अब लोगों को उच्च श्रेणी के घरेलू उत्पादों के लिए और कहीं नहीं जाना होगा। लोग सीधे ई-स्टोर में आकर अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं और डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही भूपेंद्र कुमार ने कहा कि स्टोर में स्थानीय लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा।

संवाद365,नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-‘हरेला पर्व’ के अवसर पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा,पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा

 

 

63244

You may also like