‘हरेला पर्व’ के अवसर पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा,पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा

June 30, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे जी के फेसबुक पेज से 

हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग ‘हरेला पर्व’ के अवसर पर हरेला पखवाड़ा 01 जुलाई – 15 जुलाई 2021 के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में ‘गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा’ का माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के साथ 01 जुलाई 2021 को शुभारम्भ करूँगा।चिपको आंदोलन की जननी आदरणीय गौरा देवी जी को समर्पित इस यात्रा के दौरान, हमारे नौनिहालों के सुखद भविष्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहयोग के लिए ‘गौरा देवी जी’ के गृह क्षेत्र रैणी गांव सहित प्रदेश के 13 जिलों के अंतर्गत 45 विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों/विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा।

 

यह अत्यंत हर्ष का विषय है की गत वर्ष की संकल्पना और संकल्प के अनुसार, प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार आप सभी के सहयोग से भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित, समस्त सुविधायुक्त, सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण हेतु राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) का भी शुभारम्भ करूँगा।कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता और आवश्यकता को देखते हुए हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाना ही होगा और हमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु सदैव संकल्पबद्ध रहना होगा।हमें, प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ता ‘हरेला पर्व’ को हम सभी हर्षोउल्लास और आत्मीयता से मनाएं। आइए, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबद्ध अपनी सांस्कृतिक विरासतों, लोकपर्वों को बढ़ावा दें।हमें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति, प्रतिपल आभार व्यक्त करना चाहिए। सभी से आग्रह करता हूँ कि वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। साथ ही अपने स्वजनों को भी इस पुण्य कार्य हेतु प्रेरित करें।जय भारत, जय उत्तराखंड !

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे कोटद्वार, रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला

 

63241

You may also like