हरिद्वार : तीसरी आंख से रखी जाएगी अब जेल में बंद कैदियों पर नजर

September 27, 2021 | samvaad365

हरिद्वार जेल में लगातार मिल रही कैदियों द्वारा मोबाइल उपयोग की शिकायत को लेकर हरिद्वार के जेल अधीक्षक ने जिला जेल के सभी बैरकों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि प्रति दिन जेल में सर्च करवाई जाती है इसमें सभी कैदियों व उनके सामान की तलाशी ली जाती है, जिला जेल के अंदर 22 बैरक हैं जिनमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, जिससे वह सभी कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखते तथा प्रतिदिन वॉच करते हैं ।

साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 113 सीसीटीवी लगे हुए हैं जिससे पूरी जेल पर निगरानी रखी जा सकती है,प्रतिदिन जेल में सर्च अभियान भी चलाते हैं जिसमें वह लगातार ड्यूटी भी चेंज करते हैं साथ ही वे खुद भी सर्च अभियान में प्रतिभाग करते हैं जिससे कोई भी कैदी मोबाइल या फिर किसी अन्य प्रतिबंधित वस्तु का उपयोग जेल में ना कर सके।

संवाद365,नरेश तोमर 

यह भी पढ़ें-विश्व पर्यटन दिवस : हरिद्वार में पर्यटन एवं ट्रेवल व्यवसायियों ने काले झंडे लेकर सरकार पर लगाए आरोप

 

66870

You may also like