विश्व पर्यटन दिवस : हरिद्वार में पर्यटन एवं ट्रेवल व्यवसायियों ने काले झंडे लेकर सरकार पर लगाए आरोप

September 27, 2021 | samvaad365

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर धर्म नगरी हरिद्वार में पर्यटन एवं ट्रेवल व्यवसायियों ने सरकार के खिलाफ काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके साथ ही नाराज व्यवसायियों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा कुछ शर्तों के साथ खोले जाने का निर्णय तो लिया है, लेकिन सरकार द्वारा यात्रा को लेकर जो s.o.p. जारी की गई है उसकी प्रकिर्या काफी जटिल है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

साथ ही हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों का कहना है कि सरकार ने चार धाम यात्रा केवल नाम मात्र के लिए खोली है सरकार ने हाईकोर्ट में जिस तरह की मंजूरी ली है चार धाम यात्रा को लेकर ऐसे में पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों का बुरा हाल है । गाड़ियां चल नहीं पा रही है जबकि पर्यटन से जुड़े हर इंसान ने अपनी गाड़ियों का टैक्स पूरा जमा किया है । सरकार लगातार ट्रैवल व्यवसायियों की अनदेखी करने का काम कर रही है । जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज उत्तराखंड का पर्यटन से जुड़ा हर इंसान भुखमरी की कगार पर आ गया है । ऐसे में सरकार किसी की सुध लेने का काम नहीं कर रही है ना ही कोई खास राहत पैकेज की घोषणा सरकार द्वारा की गई है और हरिद्वार का व्यापारी केवल पर्यटन पर ही निर्भर है। 

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-डॉक्टरों को डांट लगाते कैबिनेट मंत्री महाराज का कॉलर माइक जमकर हो रहा ट्रोल , जनता ने बताई नौटंकी

 

66866

You may also like