हरिद्वार: कोविड अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने सीएमओ और अस्पताल के नोडल अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

June 1, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में कोविड अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने हरिद्वार सीएमओ और अस्पताल के नोडल अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरिद्वार में कोविड मरीजों का इलाज कर रहे मेला अस्पताल में बद इंतजामो से परेशान नर्सों ने सीएमओ और नोडल अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगाए। मेला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि ना तो कोरोना पॉजोटिव नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग से कोरेन्टीन की व्यवस्था है और ना ही मरीजों के लिए इंतेजाम किये हुए है। उनका आरोप है कि अस्पताल में भर्ती 53 कोरोना मरीजों के लिए चाय पानी तक का इंतजाम नहीं है। और केवल एक वार्ड बॉय उनकी ड्यूटी में लगा हुआ है। इस बारे मे अधिकारियों को बताए जाने पर दुर्व्यवहार करते है।उनका आरोप है कि सीएमओ को कई बार इस बारे में अवगत कराया जा चुका है मगर वो केवल फ़ोटो खिंचवाने के लिए तो आती है मगर उनकी मांगों पर कभी ध्यान तक नही दिया। हरिद्वार डीएम ने भी इस मामले में जांच करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया है।

कोरोना के संदिग्धों के लिए क्वारंटीनी केंद्रों पर बद इंतजामो की खबरे तो आती रहती है मगर हरिद्वार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल मेला अस्पताल में तो बद इंतजामो का बुरा हाल है। बद इंतजामो से परेशान मेला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने विभाग के अधिकारियों और सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेला अस्पताल की नर्स ने आरोप लगाया कि चिकित्सकीय स्टाफ के भी कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें भी अन्य कोरोना मरीजों के साथ भर्ती किया जा रहा है जबकि वह कई बार मांग कर चुके है कि कोरोना पॉजिटिव चिकित्सकीय स्टाफ को अलग से क्वारंटीन किया जाए। इस बारे में जब भी वह नोडल अधिकारी से बात करते है तो वह उल्टा उनके साथ ही बदतमीजी पर उतर आती है। यही नही अस्पताल में भर्ती 53 मरीजों के लिए केवल एक ही वार्ड बॉय है। मरीज दिन भर पानी मांगते रहते है मगर उन्हें पानी तक नहीं मिल पाता है।जबकि नोडल अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी दिन भर चाय कॉफी पीते रहते है और स्टाफ के लिए चाय तक उपलब्ध नही है। स्टाफ नर्स ने आरोप लगाया कि इस बारे में जब उन्होंने सीएमओ को बताया तो उन्होंने भी कभी उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया। उन्होंने कहा कि जब मरीज कम थे तो सीएमओ रोज फ़ोटो खिंचवाने तो आ जाती थी मगर अब जब मरीज बढ़ गई तो सीएमओ मैडम का इस और कोई ध्यान ही नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 929

संवाद365/नरेश तोमर 

50431

You may also like