हरिद्वार: स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का संघर्ष जारी, फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना

October 3, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में स्कूल की मनमानी के चलते लगातार अभिभावक बच्चो के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे है जिसके चलते लगातार फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना चल रहा है ऐसे में अभिभावक आज रोड पर निकल आये, आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से अभिभावक ग्लोबल विजडम स्कूल से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने को लेकर और फीस माफी को लेकर सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं हल ही में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय से भी इन्होने गुहार लगाई थी ,लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसी को लेकर को लेकर कांग्रेस ने भी आज उनका समर्थन किया  मौके पर हरिद्वार कांग्रेस की मेयर अनीता पहुंची और अभिभावकों के साथ धरने प्रदर्शन में शामिल हुई इसके बाद ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल से लेकर रेल चौकी चौराहे पर पहुंचकर अभिभावकों ने सरकार का पुतला दहन किया और मुख्य्मंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे बाज़ी भी की।

https://youtu.be/r_S_dGxtH0g

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: हादसों को दावत दे रहा है रुद्रप्रयाग का पुल, भारी आवाजाही से जर्जर हो चुका है पुल

संवाद365/नरेश तोमर 

54945

You may also like