हरिद्वार: निजी स्कूलों की मनमानी ! अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच बातचीत का वीडियो वायरल

August 28, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के एक निजी स्कूल के द्वारा लगातार फीस मांगने और जमा न करने पर भारी भरकम लेट फीस का जुर्माना लिया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बातचीत के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें सुना जा सकता है कि कैसे फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन दबाव बना रहे हैं। ये मामला ज्वालापुर के द विज्डम ग्लोबल स्कूल का है, पहले अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बातचीत का ये अंश सुनिए।

अभिभावकों के मुताबिक स्कूल के द्वारा कोरोना काल में भी भारी भरकम फीस मांगी जा रही है और लेट हो जाने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। अभिभावकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की हम स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने गए थे और उनके द्वारा हमारे साथ बदसुलूकी की गई, साथ ही जब हमने कहा की हम प्रेस के माध्यम से बात को ऊपर पहुंचायेंगे तब उन्होंने मीडिया को गाली दी तो वहीं प्रधानमंत्री के बारे में भी अनुचित बात कही। अभभावकों का कहना है कि पहले भी स्कूल के संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, जिसके बाद अभिभावकों ने अब मामले की लिखित शिकायत करते हुए मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी।

कोरोना काल के दौरान फीस को लेकर सरकारें भी अपना पक्ष रख चुकी हैं। ऐसे में स्कूलों के द्वार इस तरह का दबाव मानवीय मूल्यों को भी संतुष्ट नहीं करता, मामला संवेदनशील है, उम्मीद की जानी चाहिए की मामले में उचित जांच और कार्रवाई हो ताकि अभिभावकों को भी इस समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

यह खबर भी पढ़ें-प्रधानमंत्री जन धन योजना से गरीबों के जीवन में हुआ काफी सुधार – सीएम रावत

संवाद365/नरेश तोमर 

53638

You may also like