हरिद्वार: अनलॉक-3 में लोगों को मिली राहत, जिम और डांस क्लास खुलने से लोगों में खुशी

July 30, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: कोरोना काल के समय में लोगों को अब केंद्र सरकार द्वारा धीरे-धीरे राहत भी देने का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि लॉकडाउन में ढील  के साथ-साथ आगामी 5 अगस्त से जिम और डांस क्लासेस को खोलने के दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं। जिसको लेकर जिम डांस और योगा क्लासेस चलाने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है, योगा और डांस क्लास चलाने वाले संचालक दंपति का कहना है कि पिछले 22 मार्च से लगे लॉकडाउन के कारण वह घरों में कैद हो गए थे जिसके कारण आर्थिक संकट के साथ साथ मानसिक रूप से भी उनको कोरोनाकाल में क्षति हुई है।

ऐसे में अब 5 अगस्त को सरकार की गाइडलाइन के साथ वह भी अपना व्यापार दोबारा चालू कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 4 माह से आर्थिक संकट के कारण कमर टूट गई है क्योंकि कोरोना ने  व्यापार की स्थिति खराब कर दी है और अब उनको दोबारा उम्मीद है कि सरकारी गाइडलाइन के साथ डांस, योग और व्यायाम लोगों को करा सकेंगे और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाकर वह भी देश की सेवा कर सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार, एबीएसए की कमीशनखोरी का वीडियो वायरल

संवाद365/नरेश तोमर 

52524

You may also like