हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के कर्मचारियों और शिक्षकों का धरना

January 15, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: समय से वेतन और भत्ते की माँग को लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षकों का धरना पिछले 40 दिनों से जारी है, सरकार और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से नाराज ऋषिकुल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने आज कॉलेज के मुख्यद्वार की तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार ने भी कर्मचारियों के इस धरने को समर्थन दिया। इस दौरान कर्मचारियों और शिक्षकों ने आरोप लगाया कि 2015 से डीडीओ कोड निरस्त होने के बाद आज तक उन्हें वेतन और भत्ते समय पर नहीं मिले है। सरकार और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रशासन मूक बना हुआ है, कर्मचारियों की कही कोई पैरवी नहीं की जा रहे है। उन्होंने अपनी माँगे पूरी न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।

वहीं कर्मचारियों और शिक्षकों की इस लड़ाई में कांग्रेस भी कूद गई है , पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार अपने समर्थको के साथ इस धरने को समर्थन देने ऋषिकुल कॉलेज पहुँचे। अमरीश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सत्ता के नशे में मदहोश बैठी है, कांग्रेस इन कर्मचारियों के साथ है जहाँ तक हो सकेगा वो इनकी माँगो को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी के दस नेताओं को तोहफा… बन गए दायित्वधारी

संवाद365/नरेश तोमर 

45549

You may also like