डीएम स्वाति ने किया लघु कुटीर उद्योग का निरीक्षण

November 25, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने आज कालेश्वर में लघु एवम कुटीर उघोग का निरीक्षण किया, पहाड़ो से पलायन को रोकने व स्वरोजगार हेतु उद्योग लगाए जाने के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा कालेश्वर में उद्यमियों को जमीन आवंटित की गई है. जिनमे से कई लोगो द्वारा उद्योग भी स्थापित कर दिए गये है. मगर कुछ लोग ऐसे भी है जिनके द्वारा उद्योग विभाग की जमीन तो आबंटित हुई है लेकिंन अभी तक कारोबार स्थापित नही किये गये है. ऐसे लोगो को चिन्हित करने के लिए जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. वही लघु एवं कुटीर के उद्यमियों का कहना है कि जब उन्हें उद्योग के लिए जमीन आबंटित की गई थी तब विभाग के द्वारा जमीन पानी सड़क आदि की सुविधा नहीं दी गई थी. जिससे उद्योगों को स्थापित करने में देरी हो रही है. ऐसी भी शिकायते आयी है कि उद्योग बिभाग की जमीन पर कुछ लोग आवासीय भवन बना कर रह रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्र नगर में रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की मांग… काफी समय से पूरी नहीं हो पाई मांग

यह खबर भी पढ़ें-बाबा रामदेव के खिलाफ दलितों का प्रदर्शन… अंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज हैं लोग

संवाद365/पुष्कर नेगी

43777

You may also like