हरिद्वार- ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

February 24, 2022 | samvaad365

हरिद्वार- यातायात व्यवस्था में परिवर्तन व संचालन के लिए एसएसपी यातायात द्वारा स्टॉप लाइन के महत्व के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज हरिद्वार के मुख्य चौराहे पर यातायात पुलिस के द्वारा सामाजिक कल्याण विकास समिति की के सहयोग से स्टॉप लाइन का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया और बैनर व प्लेकार्ड आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक किया गया.

मनोज कत्याल एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक दिवस स्टॉप लाइन का पालन करने वाले 200 वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा व स्टॉप लाइन का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान की जनता द्वारा सराहना की जा रही है.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें- चंपावत हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

72703

You may also like