राज्य स्थापना दिवस पर हरीश रावत ने किया झोड़ा नृत्य, माया उपाध्याय ने हरदा हमारा आला दोबारा गीत गाकर समां बांधा

November 10, 2021 | samvaad365

9 नवंबर को प्रदेश भऱ में राज्य स्थापना दिवस की धूम देखने को मिली । इस मौके पर देवभूमि में उत्तराखंड के 21 वर्ष पूरे होने पर रंगारंग कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । सीतारगंज व हल्द्नी की शाम भी राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रंगीन रही । यहां मौजूद कई कलाकारों ने अपने लोकगीतों से सभी को झूमने को मजबूर कर दिया । इस मोके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी सीतारगंज कार्यक्रम में पहुंचे जहां जनता-जनार्दन एवं कांग्रेसजनों ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने जनता को संबोधित भी किया । राज्य स्थापना दिवस पर सीतारगंज में कई महिलाएं पारांपरिक वेशभूषा में नजर आई  । इस दौरान हरीश रावत खोली दे माता खोल भवानी झोड़ा गीत पर कार्य़क्रम में उपसिथ्त लोगो के साथ झोड़ा नृत्य करते हुए काफी खुश नजर आए ।

वहीं सीतारगंज में आय़ोजित कार्यक्रम में लोकगायिका माया उपाध्याय ने जहां एक ओर झोड़ा गीत गाया तो वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपने गीतों से सभी दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया । इस दौरान लोकगायिका ने हरीश रावत के सामने हरदा हमारा आला दोबारा गीत गाकर समां बांधा । वहीं हरीश रावत ने माया उपाध्याय व अन्य कलाकारों की प्रशंसा करते हुए सभी कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व राज्य की खुशहाली की कामना की ।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

68848

You may also like