हरिद्वार : श्री गुरु कृपा औषधालय में हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम, महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहनकर मनाई हरियाली तीज

August 10, 2021 | samvaad365

भारत विकास परिषद भेल एवं इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री गुरु कृपा औषधालय में हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में अंडर 45 वर्ग में रिया अरोड़ा जबकि 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में पुष्पा शर्मा तीज क्वीन चुनी गई मेहंदी प्रतियोगिता ,नर्त्य प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यमक्रमों द्वारा हरयाली तीज को धूमधाम से मनाया गया ।

हरियाली तीज सावन माह में आती  है और इसमें महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनकर व झूला झूल कर सावन के गीत गाती हैं और हरियाली तीज को मनाती हैं । सावन के महीने में इस त्यौहार का जहां विशेष महत्व है वही ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव और पार्वती के अटूट प्रेम संबंध को लेकर इस त्यौहार का विशेष महत्व होता है इस दिन सुहागन सोलह सिंगार कर अपने पति को रिझाने के साथ साथ भगवान शिव और पार्वती की पूजा रचना भी करती हैं ।

संवाद365,नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री धामी से मिले कुमाँऊ सभासद संगठन के सदस्य, सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन

64747

You may also like