हरतालिका तीज कार्यक्रम का आयोजन… सीएम रावत रहे मुख्य अतिथि

September 1, 2019 | samvaad365

देहरादून: हरतालिका तीज का त्योहार महिलाएं अपने पती की लम्बी उम्र और हर जन्म में अपने पति को पाने के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना करने के लिए व्रत रखती है. जिसको गोर्खाली समुदाय बड़े धूमधाम से हर वर्ष मनाता है.

इस वर्ष भी गोर्खाली  समुदाय ने इस त्योहार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिरकत की इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मीशाहमसूरी विधायक गणेश जोशीहंस फाउंडेशन के संरक्षक भोले जी महाराज व माता मंगला समेत तमाम लोग मौजूद रहे सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और माता मंगला ने तीज की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा महिलाएं इस त्योहार को धूमधाम से मानती है जिसतरह से उत्तराखंड में हरेला मनाया जाता है ठीक उसी तरह से नेपाल में हरतालिका का त्योहार मनाया जाता है इसलिए इसे  हरियाली से जोड़कर भी देखा जाता है.

यह खबर भी पढ़ें-एक प्रिंसिपल ऐसा भी जिनके रिटायरमेंट पर रो पड़े स्कूल के छात्र-छात्राएं

यह खबर भी पढ़ें-भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन ने आरुषि निशंक को किया सम्मानित

संवाद365/किशोर रावत

41010

You may also like