मसूरी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

November 26, 2022 | samvaad365

मसूरी- ऑल सीरियल सिटीजन संस्था द्वारा झड़ीपानी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में स्कूली छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने वहां मौजूद चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया और उसको भी छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दें.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सीनियर सिटीजन और चिकित्सा टीम द्वारा आज यहां मौजूद छात्रों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवा वितरित की गई है इसके लिए स्कूल के संचालक और सीनियर सिटीजन की टीम बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है.

इस अवसर पर डॉक्टर स्नेहा पवार ने बताया कि जिन बच्चों का परीक्षण किया गया है उनमें से अधिकतर बच्चों को पेट की शिकायत मिली है जिन्हें उपचार के बाद दवा वितरित की गई है. वहीं सीनियर सिटीजन संस्था से आए नरेंद्र साहनी ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और उनके द्वारा जन औषधि केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं जहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

( संवाद 365/ राजवीर रौंछेला )

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड से लोक कलाकार भैरव दत्त तिवारी, जगदीश ढौंडियाल, जुगल किशोर पेटशाली और नारायण सिंह को मिलेगा भारतीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

83517

You may also like