टिहरी जनपद में हुई सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिकायतों की सुनवाई

July 27, 2022 | samvaad365

मुख्य सूचना आयुक्त, उत्तराखण्ड अनिल चन्द्र पुनेठा द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आयोग में प्राप्त द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई आज जनपद में ही गयी। मा. मुख्य सूचना आयुक्त श्री पुनेठा द्वारा आज कलेक्ट्रेट कोर्ट सभागार नई टिहरी में 10 द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई की गई, इससे अपीलार्थी काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि आयुक्त महोदय द्वारा जनपद में ही उनकी द्वितीय अपील की सुनवाई करने से उनका देहरादून जाने के खर्चे के साथ साथ समय की भी बचत हो गयी।

मुख्य सूचना आयुक्त ने प्रेस से मुखतीब होते हुए बताया कि उत्तराखंड में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जाने वाली सूचनाओं का 90 प्रतिशत निस्तारण लोक सूचना अधिकारियों के माध्यम से हो रहा है, बाकी 10 प्रतिशत केस प्रथम अपील में आते हैं, जिनमें से 6 प्रतिशत प्रथम अपील में निस्तारित हो रहे हैं तथा 4 प्रतिशत ही द्वितीय अपील आयोग में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण 2 साल में 04 हजार आवेदन सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त हुए, जिनमें से जनवरी 2022 से जून, 2022 तक 1600 केस पर सुनवाई हुई है तथा 1100 केस को निस्तारित कर क्लोज किया गया है। बताया कि जनपद से 01 प्रतिशत से भी कम केस द्वितीय अपील में आ रहे हैं।

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-कोटद्वार में बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

78995

You may also like