जंगली जानवरों से परेशान हैं पहाड़ी किसान… कभी मौसम की मार तो कभी जानवरों का आतंक

October 13, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में मेहतन के बाद भी किसान परेशान हैं. रूद्रप्रयाग में कभी मौसम की मार तो कभी जंगली जानवर खेती को बर्बाद कर रहे हैं. जिससे किसानों में भी मायूसी है. नतीजा पलायन के रूप में देखने को मिलता है. लेकिन रूद्रप्रयाग जनपद के तीनों विकासखण्डों के ऊंचाई वाले गाँवों में आज भी अधिकतर ग्रामीणों की आजीविका कृषि पर ही निर्भर हैं, जबकि इन गाँवों से पलायन भी नामात्र हो रखा है. लेकिन वर्षभर कमरतोड़ मेहनत करने के बाद कभी मौसम की मार तो अब जंगली जानवर फसलों को चैपट कर दे रहे हैं. ऐसे में यहां के किसानों का खेती की तरफ मोह भंग हो रहा है और पलायन की दिशा में बढ़ रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें-श्री दुर्गा सिंह वेलफेयर सोसाइटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-बाढ़ के बाद अब संक्रामक रोगों का आतंक… 100 मरीज अस्पताल में भर्ती

संवाद365/कुलदीप राणा

42483

You may also like