एचएनबी गढ़वाल विवि के प्रोफेसर डॉ. राकेश नेगी को मिला इंडियन ग्लोरी अवार्ड, बधाईयां …….

September 23, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के युवाओं ने समय समय पर अपने उत्कृष्ठ कामों से प्रदेश का नाम रौशन किया है । फिर चाहे वो कला हो ,खेल हो ,या शिक्षा के क्षेत्र की बात हो अपने हुनर और काबिलियत से आज यहां के युवा न सिर्फ खुद को योग्य बना रहे हैं बल्कि खुद के ज्ञान को दूसरों में बांटकर उन्हें भी आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही काम कर रहे हैं हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविघायल में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ राकेश जोशी जिन्हें को छात्रों के व्यक्तित्व पर विकास कार्य के लिए इंडियन ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है जो कि समस्त देव भूमि के लिए गर्व की बात है। आपको बता दें कि यह सम्मान विश्व भर के शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जिनका छात्र के विकास में अहम योगदान रहता है। यह सम्मान काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन और एडकॉर्प इंटरनेशनल की ओर से विश्व भर के शिक्षकों को दिया जाता है।

बता दे की एचएनबी गढ़वाल विवि में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. राकेश नेगी बिड़ला परिसर में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर तैनात हैं। वर्तमान में वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के आरसीसी की ओर से उत्तराखंड के गांवों से पलायन विषय पर किए जा रहे शोध की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उनके नाम और भी कई उपलब्धियां हैं। उनको वीडी गुड टेक्नोलॉजी फैक्टरी द्वारा बेस्ट रिसर्चर अवार्ड 2021 से भी सम्मानित किया जा चुका है। संवाद365 की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाईयां ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री धामी ने किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित

66600

You may also like