बारिश का कहर : बाजपुर की गड़री नदी में झारखंड का व्यक्ति बहा , खोजबीन जारी

October 19, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड़री नदी में आये तेज बहाव के चलते एक व्यक्ति नही में बह गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है।

बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बीते 3 दिनों से पहाड़ी ओर मैदानी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले पूरी तरह उफान पर दिखाई दे रहे हैं। वही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र भी बरसात के पानी से पूरी तरह जलमग्न बना हुआ है। यही कारण है कि लोगों के घरों और दुकानों में बरसात का पानी तांडव दिखा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही बाजपुर की गड़री नदी में ग्राम झारखंडी निवासी एक व्यक्ति भी बह गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।  वहीं एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि लोगो को राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

संवाद365,अजहर मलिक

68028

You may also like