बर्फ से ढके पहाड़ी इलाके,केदारनाथ में बर्फ से सफेद हुई चोटियां

January 6, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। पिछले एक हफ्ते से हो रहे लगातार बर्फबारी से जहां इन दिनों उत्तराखण्ड के अलग-अलग पर्यटक स्थलों में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है वहीं 11 हजार की फीट पर स्थित केदारनाथ में चार फीट से अधिक बर्फ गिरने से यहां चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य भी प्रभावित हो गए हैं। विषम पारिस्थितियों में कार्य कर रहे मजदूरों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्ष 2013 की आपदा के बाद से यहां पूरे वर्ष भर पुर्ननिर्माण कार्य चलते रहते हैं और यहां शीतकाल में भी मानवीय हलचलें होती रहती हैं पूर्व में यहां पर छह माह तक कोई भी नहीं जाता था मगर अब यहां पर पुलिस के साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारी व मजदूर रहते हैं ऐसे में प्रशासन ने भी यहां मजदूरों के लिए यहां पूरी व्यवस्थाएं की हैं जिससे कोई दिक्कतें ना हो सकें।आज सुबह से ही केदारनाथ, मद्दमेश्वर, तुंगनाथ, दुगलबिट्टा-चोपता समेत विभिन्न ऊचाई वाले स्थानों पर लगातर बर्फ बारी हो रही जिससे निचले इलाके भारी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़े- हरिद्वार में इंडियन बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

यह ख़बर भी पढ़े-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पत्रकार वार्ता का आयोजन

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

29415

You may also like