धर्मनगरी हरिद्वार में ठंडे ने लोगों की बढ़ाई मुसीबतें, अलाव जलाकर ठंड से बचते हुए नजर आए लोग

January 16, 2022 | samvaad365

आज मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और घने कोहरे के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में ठंडे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते हुए नजर आए वहीं कुछ लोग चाय के सहारे ठंड को बर्दाश्त करते हुए भी नजर आए । पिछले 3 दिनों से बरसात के बाद आज तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।  मौसम विभाग द्वारा पहले से ही येलो अलर्ट किया जा चुका है। इसको लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन टीम को दिशा निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं कि ठंड के दौरान अलाव की व्यवस्था अपने अपने क्षेत्र में की जाए ।

इसके साथ साथ महानगर आयुक्त को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि हरिद्वार के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड हर की पौड़ी जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके जहां पर खुले में लोग रहने को मजबूर रहते हैं उनको अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ रैनबसेरे में पहुंचाने का इंतजाम भी किया जाए। इसके साथ ही जिला अधिकारी अरविंद पांडे ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। समाजसेवी विशाल गर्ग ने भी ठंड को देखते हुए महानगर आयुक्त से निवेदन किया कि जो जगह छूट गई हैं वहां पर भी अलाव की व्यवस्था की जाए ठंड से कांप रहे लोगों से जब कई जगह जब वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अभी भी कई जगह ऐसी है जहां अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है कुछ लोग जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए भी नजर आए ।

संवाद365, नरेश तोमर

71512

You may also like