पिथौरागढ़ ज़िले में ओझा गांव में 24 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव गांव को बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट जोन

April 6, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ ज़िले में ओझा गाँव में 24 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव, बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिसके बाद ज़िले में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ओझा गाँव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बना दिया है. साथ ही पूरे गाँव और आसपास के गाँवो की सेंपलिंग की जा रही है.

पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉ हरीश पन्त ने लोगो से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। हरीश पन्त ने लोगो से बहुत जरूरी होने पर ही घरो से निकलने की अपील है। उन्होंने जनपदवासियों से पिछली बार की ही तरह कोरोना को मात देने में सहयोग की अपील की है।

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पड़ें:   पिथौरागढ़: प्रदेश में इनर लाइन परमिट अनुच्छेद 371 के साथ ही मूल निवास 1951 भू अध्यादेश लागू करने की मांग

 

60036

You may also like