टिहरी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में उनके परिजनों ने दिया सांकेतिक धरना

August 13, 2021 | samvaad365

नई टिहरी के चंबा श्री देव सुमन गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में आज उनके परिजनों द्वारा एक दिवसीय सांसद धरना किया गया जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपना समर्थन दिया । श्री देव सुमन सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 42 कर्मचारियों को हटाया गया था जिसके बाद आज कर्मचारियों के परिजनों द्वारा सुमन विश्वविद्यालय के गेट पर सांकेतिक धरना किया गया और उन्होंने नौकरी बहाली की मांग की।  मौके पर पहुंचे कुलपति पितांबर ध्यानी ने धरने पर बैठे लोगों से बात की और कहा कि इनका मामला शासन स्तर का है। स्थल पर बैठे परिजनों का कहना है कि हमने अपनी जमीनें दी है इस विश्वविद्यालय के लिए लेकिन हमारे लोगों को बाहर किया जा रहा है पहाड़ी लोगों को इसमें लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हमसे बड़ा आंदोलन चलाएंगे। धरना देने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा कुलदीप पवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार, नरेंद्र रमोला, साहब सिंह सजवान सभासद शक्ति प्रसाद जोशी आदि लोग शामिल थे

संवाद365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-पौड़ी गढ़वाल : 50 वर्षीय सावित्री देवी घास काटते समय हुई गुलदार का शिकार,दराती न होती तो हो सकता था बड़ा हादसा

 

 

 

64873

You may also like