पौड़ी गढ़वाल : 50 वर्षीय सावित्री देवी घास काटते समय हुई गुलदार का शिकार,दराती न होती तो हो सकता था बड़ा हादसा

August 13, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है । आदमखोर गुलदार के खौफ में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं । पहले तो गुलदार रात के वक्त हमला करता था पर अब दिन के उजाले में भी ग्रामीण महफूज नहीं है । ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के चौबटाखाल विधानसभा के एकेश्वरब्लॉक की ग्राम इसोटी का है जहा 50 वर्षीय  सावित्री देवी गुलदार का शिकार हो गई …गनीमत रही की सावित्री देवी के पास दराती थी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था । सावित्री देवी ने बताया की मैं अपने गाय, बकरी के साथ जंगल में चारापत्ति काट रही थी। अचानक ही गुलदार ने मुझपर हमला कर दिया, गुलदार कभी मेरे हाथों को काट रहा था तो कभी मेरे पैरों को…….जैसे ही वह मेरे गले की तरफ बढ़ा तो मैंने अपने साथ ले गई दरांति से उसके मुंह पर हमला किया इस हमले से  घबराकर वह गुलदार जंगल की ओर भाग गया और मेरी जान बच गई । इस घटना के बाद कोई डर के साये में है । गांव वालों का कहना है की दिन दोपहर हुई इस घटना के बाद वो काम पर जाने से भी डर रहे हैं । हालांकि गांव वालों ने जब इस घटना की जानकारी डीएफओ पौड़ी को दी तो उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरा लगाने के लिए तत्काल आदेश कर दिए हैं ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने किया दैनिक गढ़वाल पोस्ट के ई-पेपर का शुभारंभ, डी.जी.पी अशोक कुमार, अभिनेता विक्टर बनर्जी, सुनील ग्रोवर, अली जफर रहे मौजूद

 

 

 

64870

You may also like