मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक सच्चिदानंद भारती की चर्चा,कहा चाल – खाल तकनीक से क्षेत्र में पानी की कमी नहीं

June 27, 2021 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 78वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देकर की । इस दौरान कई विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी ने बात की । वहीं जल संरक्षण को लेकर पीएम ने जल संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों का भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह जल संरक्षण को देश सेवा का एक रूप मानते हैं। हमे पानी बचाना है और मानसून से घबराना नहीं है। इसी कड़ी में पीएम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक सच्चिदानंद भारती की चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना भी की।

पीएम ने कहा कि भारती जी एक शिक्षक है और उन्होनें लोगो को भी अपने कार्यों से शिक्षा दी है । सच्चिदानंद  भारती उफरैखाल में चाल खाल तकनीक से पानी का संरक्षण करते हैं उनके परिश्रम से आज इलाके में जल की कोई कमी नहीं है क्योंकि कभी ऐसा भी समय था जब वहां पर लोग पानी के लिए तरसते थे लेकिन आज वहां पानी की कोई कमी नहीं है।पीएम मोदी ने भारती जी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारती जी ने जल संरक्षण और पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अब तक 30 हजार जल तलईया बनवाई हैं । ऐसें में गांव के खेतों में मेड़ बनाए और इससे पानी बचाएं। हमें सच्चिदानंद भारती से प्रेरणा लेकर पानी बचाना चाहिए। इस मौसम में हमें पानी को बर्बाद नहीं होने देना चाहिए।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-टिहरी : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता पीएमजीएसवाई का 8 करोड़ का बागी गोलानी सिलारी मोटर मार्ग

 

63108

You may also like