टिहरी : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता पीएमजीएसवाई का 8 करोड़ का बागी गोलानी सिलारी मोटर मार्ग

June 27, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले के प्रतापनगर के रौनद रमोली के बागी गोलानी सिलारी मोटर मार्ग पिछले 12 सालों से निर्माणाधीन है । ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करवा रहा है और 12 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्रामीण काश्तकारों को मुआवजा तक नहीं मिल सका। सड़क निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त गूल आदि आज तक नहीं बन पाई जिस की डिमांड गांव वाले लगातार विभाग को ठेकेदार से करते आ रहे हैं जिसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार ने बच्चों का खेल का मैदान डंपिंग जोन बनाकर छोड़ दिया है ।

 

साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार जेसीबी से मलवा निकाल कर सड़क पर बिछाने का काम कर रहा है और ब्रश वालों पर बिना मसाले से ब्रसवाल लगवा रहा है साथ ही पैराफिट पर भी बिना मसाले का पत्थर भरवाए जा रहे हैं । इस समय सड़क मार्ग पर पेंटिंग का कार्य गतिमान है लेकिन पेंटिंग का कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है, आगे से पेंटिंग की जा रही है और पीछे से पेंटिंग उखड़ती जा रही है ,जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विभागीय जेई से फोन पर बात की तो विभागीय जेई ने कहा कि हमने पेयजल लाइन के लिए ग्राम पंचायत को धन उपलब्ध करा दिया था । लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आज तक भी पेयजल लाइन पर कोई काम नहीं हो पाया पीएमजीएसवाई के एक्शन साहब से फोन पर बात हुई तो एक्सन साहब का कहना है कि यदि कोई आनिमियतता पाई गई तो दोबारा से कार्य करवाया जाएगा।

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-टिहरी : हंस फाउंडेशन ने चंबा प्रखंड के विभिन्न गांव के गरीब व जरूरतमंद ग्रामीणों को बांटी राशन किट

63102

You may also like