पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से हिंसा का असर अब देहरादून में भी दिख रहा है…

June 17, 2019 | samvaad365

पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हिंसा का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. इस हिंसा के विरोध में देशभर के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं देहरादून में भी हिंसा के विरोध में सोमवार से डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर हैं. और इस हड़ताल का काफी ज्यादा असर देखने को भी मिलेगा.

क्या है असर
देशभर में डॉक्टरों के विराध प्रदर्शन के बाद देहरादून में भी अब डॅक्टर हड़ताल पर हैं. इसका असर भी मरीजों पर पड़ रहा है. देहरादून के अस्पतालों में ज्यादातर मरीज रैफर होकर पहुंचते हैं अगर उनको उपचार नहीं मिल पाएगा तो इससे उनकी मुश्किलें बढ़ना भी निश्चित है. देहरादून के लगभग 600 छोटे बड़े निजी नर्सिंग होम सोमवार सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. आईएमए यानी कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर हुई इस हड़ताल में सरकारी डॉक्टर भी आंशिक रूप से साथ रहे. राज्य के कई सरकारी डॉक्टरों ने आज सुबह आठ बजे से 10 बजे तक ओपीडी का बहिष्कार किया.

बता दे कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन काफी लंबे समय से डॉक्टरों की सुरक्षा के संबंध में एक कानून की मांग कर रहा है. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से हुई हिंसा के बाद एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसी क्रम में तीन दिन पहले देहरादून में भी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया था.

(संवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें – औली में 200 करोड़ वाली शादी पर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल…

38544

You may also like