होली के चलते ट्रेनों पर बढ़ा लोड, लगातार बढ़ रही रविवार की वेटिंग लिस्ट

March 18, 2019 | samvaad365

होली को अब बस कुछ ही दिन बांकी है। लिहाज़ा होली की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। वहीं त्योहार पर अपने घरों को लौट रहे लोगों को भी आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। होली के चलते लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं। त्योहार के मद्देनज़र दिल्ली से देहरादून आने वाली ट्रेनों के साथ ही काठगोदाम आने वाली ट्रेन भी पूरी तरह यात्रियों से भरी आ रहीं हैं।

माना ये जा रहा है कि बड़ी संख्या में यात्री रविवार को होली मना कर अपने घर लौटेंगे। ट्रेनों की वेटिंग की स्थिति पर यदि गौर किया जाए तो रविवार को रानीखेत एक्सप्रेस के स्लीपर में 167, सेकेंड एसी में 16, थर्ड एसी में वेटिंग 63 पहुंच गई है। वहीं देहरादून एक्सप्रेस की बात करें तो इसमें तुलनात्मक तौर पर वेटिंग सूचि थोड़ी छोटी है। काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस पर सबसे ज़्यादा प्रेशर रहेगा। इसके साथ ही शताब्दी में चेयर कार की वेटिंग 154 है। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी चेयर कार में 62 वेटिंग है। ट्रेनों में आरक्षण की यह स्थिति 17 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक है। रेल अधिकारियों की मानें तो त्योहारों के बाद आवाजाही के चलते सबसे ज्यादा दबाव ट्रेनों पर होता है।

33461

You may also like