बढ़ते प्रदूषण ने उत्तराखंड के पर्यटन में किया इजाफा, बड़ी संख्या में आ रहे लोग देवभूमि घूमने

November 11, 2021 | samvaad365

दिवाली के बाद आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण होना लाजमी है जिससे कई हद तक लोगों के स्वास्थय में प्रभाव पड़ता है । वहीं इस बार भी दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। प्रदूषण  चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहा है।हालांकि इस जहरीले प्रदूषण का फायदा पर्यटन में देखने को मिल रहा है । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग उत्तराखंड की तरफ रूख कर रहे हैं । जिससे यहां तेजी से पर्यटन में इजाफा देखने को मिल रहा है । उत्तारखंड की हवा काफी साफ स्वच्छ है जिस कारण यहां पर्यटकों को खुली सांस लेने में आनंद की अनूभूति होती है ।  मंगलवार को नैनीताल का एक्यूआई 123 रहा। इसी तरह अल्मोड़ा में एक्यूआई 136, लोहाघाट में 142, जागेश्वर में 156 और बागेश्वर में 136 रहा। पिथौरागढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 127 है। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स की मॉनिटरिंग चार चरणों में होती है। 0 से लेकर 50 तक के एयर क्वालिटी इंडेक्स को सेहत के लिए ठीक माना जाता है। 51 से लेकर 100 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स को संतोषजनक, 101 से लेकर 200 तक को मॉडरेट, 200 से लेकर 300 को खराब श्रेणी, 301 से लेकर 400 तक को बहुत खराब और एयर क्वालिटी इंडेक्स का 401 से ऊपर होना प्रदूषण के लिहाज से सबसे खतरनाक माना जाता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –टिहरी : बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता की,वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं को शॉल उड़ाकर किया सम्मानित

68885

You may also like