अमेरिका के बाद भारत बना कोरोना से प्रभावित दूसरा सबसे बड़ा देश, कुल मामले 42 लाख के पार

September 7, 2020 | samvaad365

विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित हुए देशों में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है, साथ ही हर दिन आने वाले नए मामलों में भी भारत में हर दिन नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में आए कोरोना के नए मामलो ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, पिछले 24 घंटों में भारत में 91,726 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन लगाने के बाद भी भारत में कोरोना काबू में नहीं आ पाया है, हाल ये हैं कि अब हर दिन मामले पीक की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन पीक पर आकर स्थिर नहीं हो रहे हैं। भारत में कोराना वायरस के मामले इस तरह से हैं।

पिछले 24 घंटों के आंकड़े

नए मामले 91726

नई मौतें 1008

जांचे गए नमूने- 7,20,362

भारत में अभी तक कोरोना की स्थिति

कुल मामले – 42,02562

अभी एक्टिव मामले- 8,82,995

ठीक हो चुके मामले- 32,47,297

कुल मौतें- 71,668

कुल टेस्ट- 4,95,51,507

(संवाद 365/डेस्क)

https://www.youtube.com/watch?v=bby5GEPVA-I

यह भी पढ़ें-टिहरी: कोरोना को लेकर डीएम ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, कोविड पाॅजिटिव मरीज को 24 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाने के निर्देश

53972

You may also like