टिहरी: कोरोना को लेकर डीएम ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, कोविड पाॅजिटिव मरीज को 24 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाने के निर्देश

September 6, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर चिकित्सक के परामर्श पर कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को 24 घंटे के अंदर कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन तक पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कोरोना के प्रसार को बढ़ावा दे सकती है। यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट चिकित्सक की सलाह के उपरांत कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन तक आने में समस्या खड़ी करता है तो संबंधित के विरुद्ध निर्धारित नीति-नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए।

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल: युवती के अपहरण से मची सनसनी, पुलिस कर रही है अपहृता की तलाश

संवाद365/बलवंत रावत

53967

You may also like