डेंगू के मद्देनजर स्कूलों को फुल ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश

September 6, 2022 | samvaad365

देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग भी अपनी तैयारीयों में जुटा हुआ है, ताकि डेंगू के विकराल रूप को धारण करने से रोका जा सके ।
अब तक देहरादून में 55 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। तो वहीं स्वास्थ विभाग ने स्कूली बच्चों को डेंगू से सेफ रखने के लिए शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने को कहा है लेकिन अभी तक कई स्कूलों ने फुल ड्रेस कोड लागू नहीं किया है। इससे स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 1 माह पूर्व शिक्षा विभाग को स्कूलों में पूरी बाजू की कमीज और पेंट अनिवार्य किए जाने को लेकर पत्र लिखा था, इसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई थी,, शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस संबंध में सूचनाएं भी भेजी गई थी लेकिन अधिकतर स्कूलों में डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती के मुताबिक इस संबंध में विभाग की ओर से देहरादून के जिलाधिकारी को भी अवगत कराया था और आगे भी यह प्रयास किए जा रहे हैं कि स्कूलों को दोबारा सूचना पहुंचाई जाए, ताकि स्कूल इसका पालन कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्कूलों पर सीधी कार्रवाई नहीं कर सकता है इसके लिए शिक्षा विभाग से यह कहा जाएगा कि कुछ स्कूल फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने के निर्देशों का पालन नहीं करने हैं ऐसे में इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

दरअसल स्वास्थ विभाग ने सितंबर माह में डेंगू के बढ़ने के आसार जताए हैं विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद डेंगू के केसों में कमी आने की संभावनाएं जताई है। विभाग का कहना है कि लोगों को डेंगू के प्रति सचेत होने की जरूरत है और इस मौसम में बड़ों के साथ ही विशेष तौर पर छोटे बच्चों की सेहत को लेकर विशेष नजर रखनी जरूरी है । स्कूली छात्रों को सेफ रखने के लिए स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं लेकिन उसके बावजूद अभी तक इस दिशा में स्कूलों की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें :  सीएम धामी ने शहीद दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, वीर सपूतों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

80935

You may also like