टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाला जानकी सेतु पुल लगभग है तैयार, जल्द शुरू होगी आवाजाही

July 28, 2020 | samvaad365

ऋषिकेश: पौड़ी जनपद के स्वर्ग आश्रम गीता भवन तथा टिहरी जिले के कैलाश गेट मुनी की रेती में गंगा नदी पर जानकी सेतु झूला पुल बनाया गया है। आने वाली 31 जुलाई को पुल के रंग रोगन का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश सरकार पुल के उद्घाटन की तारीख तय करेगी। लोगों को इस पुल के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार भी है। आपको बता दें ये पुल पौड़ी और टिहरी जिले को जोड़ता है। फिलहाल पुल निर्माण का अंतिम कार्य चल रहा है। पुल निर्माण का जिम्मा संभाले लोनिवि के इंजीनियर अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान के मुताबिक 31 जुलाई तक पुल निर्माण के सभी कार्य पूर्णतया संपन्न कर लिए जाएंगे.

जानकी सेतु पुल की निर्माण लागत 48 करोड़ 85 लाख रूपए है। जबकि इसकी लंबाई 346 मीटर तथा चौड़ाई 4 मीटर है. चौड़ाई के हिसाब से पुल 3 भागों में बांटा गया है। बीच में सिर्फ दुपहिया वाहन ही चलेंगे, जबकि दोनों ओर के किनारे-किनारे लोगों के पैदल चलने के लिए होगा. गंगा नदी से इस पुल की ऊंचाई लगभग 13 से 14 मीटर तक है. आपको बता दें इस पुल को साल 2006 में स्वीकृत किया गया था और साल 2014 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जो 31 जुलाई 2020 तक संपन्न करवाया जा रहा है.

लक्ष्मण झूला, गीता भवन, स्वर्ग आश्रम व परमार्थ निकेतन जैसे धार्मिक स्थलों को ऋषिकेश जैसी तीर्थ व योग नगरी से जोड़ने के लिए निर्मित यह जानकी सेतु पुल पर्यटकों की आवाजाही के लिए मील का पत्थर साबित होगा। परमार्थ निकेतन से लेकर लक्ष्मण झूला तक लगभग डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में यहां यह तीसरा पुल निर्मित हुआ है. इससे पहले लक्ष्मण झूला और राम झूला नाम से यहां दो पुल निर्मित थे इन दोनों पुलों की अपेक्षा जानकी सेतु पुल की भार वहन क्षमता काफी अधिक है. लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने के बाद क्षेत्र में एक पुल की आवश्यकता थी। जिसको जानकी सेतु झूला पुल पूरा करेगा।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बिजली विभाग के कर्मचारियों का अनोखा कारनामा, चालान होने पर काट दी कोतवाली की बिजली

संवाद365/वाचस्पति रयाल

52445

You may also like